टी शायरी इन हिंदी:- लोगों का मानना हैं और यह सही भी हैं कि साथ में बैठकर चाय पीने से चाहत बढ़ती हैं। कुछ खास मौकों पर तो चाय पीने का एक अलग ही मज़ा हैं। जैसे हमारे माननीय प्राइम मिनिस्टर जी मोदी जी का एक खास प्रोग्राम चाय पर चर्चा, जैसे बारिश का मौसम हो और साथ में पकौड़े खाने को मिल जाये तो बात ही कुछ और हैं। साथ ही वही चाय जब अपने खास प्रिय द्वारा बनाई हो तब तो उसका मज़ा दुगुना हो जाता हैं। आज की यह पोस्ट टी शायरी इन हिंदी पर आधारित हैं इस पोस्ट में आप पढ़ सकते हैं चाय पर शायरी और Tea Shayari in Hindi जो आपको बेहद पसंद आएगी। Tea Shayari in Hindi, चाय पर शायरी हिंदी में, टी शायरी इन हिंदी।
टी शायरी इन हिंदी
लोग हुस्न के दीवाने हुए पड़े है और हम आज भी चाय पर मरते है Click To Tweet
आपकी एक चाय, इस शाम पर उधार है फ़ुर्सत मिले तो एक हल्की सी हँसी के साथ कभी पिला जाना Click To Tweet
*******
हम तुम शायरी और एक कप चाय, ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है। Click To Tweet
*******
सभी सिसकियों की हाय लाया हूं, अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूं। Click To Tweet
*******
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास, वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है। Click To Tweet
*******
Tea Shayari in Hindi

एक आलस भरी चाय, एक देखी हुई फ़िल्म,
एक सुस्त झपकी, एक अधपढ़ी किताब में
गुज़र गया…..
एक हफ़्ते किश्त भर कर ख़रीदा था रविवार,
अभी तो आया था न जाने किधर गया।
जिक्र ना हो जब तक उसका मेरी शायरी में तब तक मेरी शायरी फीकी लगती है झूठी ना पिऊ जब तक चाय उसकी तब तक मुझे मेरी चाय भी तीखी लगती है Click To Tweet
*******
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने चाय ठंङी होती गई और आंखें नम। Click To Tweet
*******
आज लफ्जों को मैने शाम की
चाय पे बुलाया है.
बन गयी बात तो
ग़ज़ल भी हो सकती है.
चाय पर शायरी हिंदी में
इश्क चाय का इस कदर हावी है,दिमाग ताला है और चाय चाबी है। Click To Tweet किसको बोलू हेलो, किसको बोलू हाय, हर टेंशन की बस एक ही दवा अदरक वाली चाय। Click To Tweetहलके में मत लेना तुम
सावले रंग को
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के।
Tea Shayari in Hindi For Lover
मेरी चाय☕️ आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई. कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो. Click To Tweet
*******
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो, पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं। Click To Tweet
*******
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम, मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह। Click To Tweet
*******
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे.. तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे। Click To Tweet
*******
गुड मॉर्निंग टी शायरी
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं, लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं। Click To Tweet
*******
सुबह माँ के चेहरे के नूर से मेरा ये काम हो गया कि पहली चाय की चुस्की से दिन भर का आराम हो गया Click To Tweet
*******
बस चाय ही तो प्यार है वरना तो दर्द देने वाले हज़ार हैं Click To Tweet
*******
चाय पर शायरी
ख़ुशी मैं चाय
गम मैं चाय
चाय के बाद चाय
न आई लव चाय
*******
Tea Shayari in Hindi – चाय पर शायरी हिंदी में
अगर आप “चाय पर शायरी इन हिंदी, Tea Shayari in Hindi, चाय पर शायरी, चाय पर शायरी 2020, Hug day par shayari, चाय पर शायरी 2020, टी शायरी इन फॉर लवर्स, Tea Shayari image, चाय पर शायरी हिंदी में, शादी की शुभकामनाये हिंदी में, Happy Marriage Wishes in Hindi, Happy Marriage Anniversary wishes, टी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड, चाय पर शायरी 2020, Good Morning Tea Shayari in Hindi , गुड मॉर्निंग टी शायरी, Tea Shayari in Hindi For Lover ,Tea Shayari image आदि ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है |
Good Morning Tea Shayari in Hindi
सुबह की चाय और बड़ो की राये, समय समय पर लेते रहना चाहिए। Click To Tweet
ना तख्त चाहिए ना ताज चाहिए, मुझे मेरी ‘चाय’ और ‘चाह’ का हिसाब चाहिए। Click To Tweet रातभर इंतजार करती हुँ,सुबह मुलाकात होती हैं...!!! सच कह रही हुँ, मैं चाय में अलग ही बात होती हैं Click To Tweet ठान लिया था कि अब और नहीं पियेगें चाय उनके हाथ की.. पर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे। Click To Tweet*******
टी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड
ये “इश्क” गरम चाय कि तरह है दोस्त, फुंक कर पीना वरना “जल” जाओगे Click To Tweet
अब मैं तुझको नही सोचता अब मैं चाय गर्म ही पीता हूं। Click To Tweet
काश कि हम चाय हो जाते, वक्त बेवक्त तुम्हें याद तो आते। Click To Tweet