Slogans on World Aids Day in Hindi 2019 :- AIDS का International Symbol “लाल रिबन” है जो 1991 में अपनाया गया था. दुनियाभर में 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे के रूप में मनाया जाता है। HIV/AIDS = Human immunodeficiency virus infection and acquired immune deficiency syndrome हम आज के दिन इस अवसर पर सभी भइओ और बहेनो के लिए इस पोस्ट विश्व एड्स दिवस पर नारा (स्लोगन) 2019, Slogans on World Aids Day in Hindi 2019 के माध्यम से जागरूक करना चाहते है.
Slogans on World Aids Day in Hindi 2019
कुलीन और मलिन में क्या रह गया फर्क पश्चात सभ्यता से हो गया बेडा गर्क Click To Tweet
एड्स सस्ते सामान की तरह है … यह हमेशा तुम्हारे साथ रहता है!
न पूछ खैरियत भीतर जख्मो का हाल बुरा है न दोस्त एड्स नहीं मुझे इश्क़ में गम हुआ है Click To Tweet
हर दिन सुरक्षा दिन, सुरक्षा को अवकाश नहीं. आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की सुरक्षा. Click To Tweet
कोई बताये मुझे कसूर क्या है मेरा
मुझे नहीं हुआ आये इस दुनिया में समय बहुतेरा
साथ छोड़ गया वो माँ का जिसने लिया था सात फेरा
क्योकि कागजो पर लिखा गया HIV + है मेरा
एड्स के बिना एक सुंदर दुनिया के लिए अपनी आवाज़ का प्रयोग करें Click To Tweet
एड्स सस्ते सामान की तरह है ... यह हमेशा तुम्हारे साथ रहता है! Click To Tweet
Slogans on World Aids Day in Hindi
आज से तुम खाओ कसम सुरक्षित बनाओ योन सम्बन्ध Click To Tweet
छूने से तुझे कतराए कोई
इस बात से तू अनजान नहीं
शादी की पहली रात जो बीती
H I V का सगुन मिला
बिन तेरी गलती के कुछ भी
एड्स का जैसे जहर मिला
एक रात के उस छूने से अब तो
छुआछूत आरम्भ हुआ
पर तू ना हटना पीछे बिलकुल
डट कर सामना करती जा
मरी नहीं अब जिन्दा है तू
एड्स नहीं इंसान है तू
एड्स तो बस एक रोग है कोई
ये रोग तेरी पहचान नहीं
ये रोग तेरी पहचान नहीं
जो सुरक्षा से दोस्ती तोडेगा, वह एक दिन दुनिया भी छोडेगा. Click To Tweet
छुआछूत से मेरा देश कुछ उभर ही रहा था
की उसे एड्स की बीमारी ने फिर से जकड लिया
शायद मजबूरी ना होती पेट पालने की
फिर जरूरत ना होती ये रोग पालने की
विश्व एड्स दिवस पर नारा
अगर आप World Aids Day Qutes in Hindi, वर्ल्ड एड्स डे पर कोट्स हिंदी में,एड्स दिवस पर नारे हिंदी में, World Aids Day Qutes, वर्ल्ड एड्स डे पर कोट्स, World Aids Day Qutes 2018, वर्ल्ड एड्स डे पर कोट्स 2018, एड्स दिवस पर नारे 2018, एड्स दिवस पर नारे इन हिंदी, एड्स दिवस पर स्लोगन इन हिंदी, एड्स दिवस पर स्लोगन हिंदी में, विश्व हृदय दिवस पर स्लोगन 2018, Happy World Heart Day Quotes in Hindi 2018, विश्व एड्स दिवस पर नारे हिंदी में, Aids (HIV) Day Slogans in Hindi 2018, Aids diwas per naare, World Aids Diwas per Naare Hindi mein, World Aids Diwas per Slogan, Aids Diwas per Naare 2018 ढूंड रहे है तो आप यहा से प्राप्त कर सकते है और अपने सहपाठीओ के साथ शेयर कर सकते हो |
विश्व एड्स दिवस पर नारा (स्लोगन)

ये ज़मीं खाएगी , न आसमां खा जाएगाआदमी को फ़क़त उसका गुनाह खा जाएगाज़िना से बचो और छोड़ दो लवातुत को तुमदुनिया से एड्स खुद ब खुद चला जाएगासुन्नत में पोशीदा है सेहत ओ ताक़त का राज़ख़त्ना करा लो, जीने का मज़ा आ जाएगा‘ध्यान’ करो मगर बीवी का भी रखो ध्यानतुम्हारे गंदे अंग से मर्ज़ उसे चला जाएगासेक्स है तो है दुनिया में है वुजूदे मर्दो ज़नसेक्स में गड़बड़ से नक्स बड़ा आ जाएगादाता को आशा है इंसां से आज भीकि मेरी राह पर बंदा एक रोज़ आ जाएगा
कंडोम का प्रयोग करें और एड्स से बचें Click To Tweet
एड्स से कंडोम सस्ता हैं Click To Tweet
एड्स रोगी की सुई से बचो आज से जागरूक बनो Click To Tweet
विश्व एड्स दिवस पर नारे हिंदी में
एड्स दिवस पर नारे हिंदी में:- एचआइवी एड्स क्या है तथा यह कैसे फैलता है ? “छूने, छींकने, एक शौच इस्तेमाल करने, एक साथ खाना खाने या अन्य ऐसी चीजों से एड्स नहीं फैलता. एड्स केवल खून के संक्रमण से फैलता हैं. यदि कोई एड्स के मरीज की सुई किसी दुसरे व्यक्ति को लगा दी जाती हैं तब एड्स फैलता हैं. एक से अधिक यौन संबंध बनाने से एड्स फैलता हैं. तो इन सब चीजों को हमे ध्यान में रखना चाहिए.हम आज के दिन इस अवसर पर सभी भइओ और बहेनो के लिए इस पोस्ट एड्स दिवस पर नारे हिंदी में Aids(HIV) Day Slogans in Hindi 2019 के माध्यम से जागरूक करना चाहते है.