हग डे पर शायरी 2019:- हग डे बोले तो झप्पी डे, हग डे वेलेंटाइन वीक का 12 वां दिन है, मतलब युगल जोड़े एक-दूसरे को गले मिलकर इस दिन की बधाई देते है वैसे तो ये सबसे अच्छा तरीका है अपने पार्टनर पर प्यार जताने का क्योंकि जब दो अलग आपस में गले मिलते है तो उनके बीच प्यार के साथ-साथ नज़दीकिया भी बढ़ती है तो आज हम आपको बताएँगे की अगर आपका प्यार आपके पास नही है और आप उनको हग करके विश नहीं कर सकते तो किस प्रकार की शायरियो से आप उनको इस दिन की शुभकामनाएं देंगे | नीचे पढ़िए हग डे पर शायरी 2019, Hug Day Par Shayari, Hug Day Shayari in Hindi हिंदी में सिर्फ आपके लिए जो आपको रोमांटिक लहजे में अपने गले लगाने का अनुरोध करने में मदद करेगा।
Hug Day Shayari in Hindi

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले ..अपने दिल के भी अरमान सजा ले.. कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की.. आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले। Click To Tweetकोई कहे इससे जादू की झप्पी … कोई कहे इसे प्यार … मौका खूबसूरत है … आ गले लग जा मेरे यार Happy Hug डे..
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उत्तर आने दो.!!
हग डे पर एक हग तो दे दो!!!!
हग डे पर शायरी हिंदी में
***Hug Day Shayari in Hindi***
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी… मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी । हैपी हग डे.. Click To Tweetबाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं … जाने क्या बोले मन …. डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
देखा है जब से तुमको,मेरा दिल नहीं है काबूमें,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की साड़ी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ,तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ!
Hug Day Par Shayari
Koi Kahe Isse Jaadu Ki Jhappi, Koi Kahe Isse Pyaar.. Mauka Khubsurat, Aa Gale Lagja Mere Yaar.. Happy Hug Day ! Bole Toh Hug Day Mubarak..! Click To Tweetअपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो.. साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो.. दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए.. आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो। Click To Tweetतुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी , खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे
आ गले लग जा मेरे यार,
देदूं जादू की झप्पी दो चार,
ऐसे ही कटजाये ज़िन्दगी without any रिस्क,
एक उम्मीद के साथ
हग डे पर शायरी 2019
पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर. . . मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर. . .Happy Hug Day Click To Tweetदेखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में.. जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे.. तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ.. बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
बातों-बातों में दिल ले जाते हो;
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो;
आदतों अपनी से दिल को धड़काते हो;
लेकर बाहों में, सारा जहान भुलाते हो।
Hug Day Par Shayari Hindi Mein
सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन , फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे हैपी हग डे.. Click To Tweet
Hug Day Love Shayri in Hindi
तुम गले मिले तो ऐसे लगा जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो Happy Hug Day Click To Tweetतेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने, वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते Happy Hug Day
Hug Day Par Shayari Hindi Mein***
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
आदतों अपनी से दिल को धड़काते हो,
लेकर बाँहों में,सारा जहां भूलते हो..!!!
Hug Day Par Shayari – Hug Day Shayari in Hindi
अगर आप “हग डे शायरी इन हिंदी, Happy Hug Day Shayari in Hindi, हग डे पर शायरी, चॉकलेट डे पर शायरी 2019, Hug day par shayari, Happy Hug Day shayari in hindi, रोज डे पर शायरी 2019, Happy Hug Day in hindi, Happy Hug Day, हैप्पी टेडी वियर डे शायरी इन हिंदी 2019, Happy Hug Day Shayari in Hindi, हग डे पर शायरी हिंदी में, Hug day par shayari image, हैप्पी हग डे पर शायरी इन हिंदी, टेडी वियर पर शायरी हिंदी में, हग डे पर शायरी २०१९, हैप्पी हग डे डे शायरी हिंदी में, हैप्पी हग डे डे शायरी 2019, हैप्पी हग डे शायरी इन हिंदी, हैप्पी हग डे शायरी फॉर लवर्स, Happy Hug day Shayari in Hindi 2019, Happy Hug day Shayari hindi for lover, Happy Marriage Anniversary Wishesआदि ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है |
Hug Day Love Shayri in Hindi
बाँहों में चले आओ हमसे सनम क्या पर्दा हो… हमसे सनम क्या पर्दा… यह आज का नहीं मिलन.. ये संग है उम्र भर का… Click To Tweetबातों – बातों में दिल ले जाते हो … देखते हो इस तरह जान ले जाते हो … अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो … लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।
Hug And Kiss Shayari, Romantic Hug Shayari
एक बार तो सीने से लगा लो,
अपने दिल के भी सरे अरमान सजा लो,
कब से है तमन्ना तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला लोमन ही मन करती हु बाते,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाँहों में अब तो सजना.
यहीं हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ….