Holika Dahan Shayari in Hindi: होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। बसंत का महीना लगने के बाद से ही इसका इंतजार शुरू हो जाता है। हिंदी कैलेंडर के अनुसार होली को साल की शुरुआत के बाद पड़ने वाला पहला बड़ा त्योहार कहा जाता है। होली का त्योहार होलिका दहन के साथ शुरू होता है, इस साल 17 मार्च 2022 को होलिका दहन होगा और 18 मार्च को होली मनाई जाएगी। Holika Dahan Shayari in Hindi, Choti Holi Par Shayari, होली पर शायरी 2022, Happy Holi Shayari In Hindi सभी दोस्तों को हैप्पी होली 2022. best Holi wishes in Hindi में आपके लिए लेकर आए है शानदार विशेज शायरी और ब्यूटीफुल हिंदी वॉलपेपर सिर्फ आपके और आपके दोस्तों के लिए. Happy Holi best wishes के इन संदेशो को आप भी पढ़कर आनन्द लीजिए तथा अपने दोस्तों के साथ भी साझा करिए.
Holika Dahan Shayari in Hindi
मथुरा की खुश्बू, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार... Click To Tweetलाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग है बालो के लिए
नीला रंग है आँखों के लिए
पीला रंग है हाथों के लिए
गुलाबी रंग है आपके सपनों के लिए
सफेद रंग है आपके मन के लिए
हरा रंग है आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगो के साथ
आपकों और आपकी सम्पूर्ण फॅमिली को हैप्पी होली
होली का गुलाल हो, रंगो की बहार हो, गुझिया की मिठास हो, एक बात खास हो, सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो... Click To Tweetअच्छाई की जीत हुई है,
हार गयी आज बुराई है,
देखो होलिका दहन आज शुभ घडी आयी है ।
होलिका दहन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई
Choti Holi Par Shayari
तुमको मिले आशीष प्रभु का रहो सदा ख़ुशी से मगन, तुमको और तुम्हारे परिवार को मुबारक हो होलिका दहन । Click To Tweetहोलिका दहन के साथ ही आप सभी के दुखो का नाश हो ! होलीका दहन की सभी लोगो को ढेर सारी शुभकामनाये ! Click To Tweetहे प्रभु तुम रहना सदा मेरे मन में,दूर रहे बुराइयाँ सदा पुरे जन में,होलिका दहन में यही है कामना मेरी,सूख शांति हो मेरे देश के कण कण में
दिलों के मिलने का मौसम है,दूरियां मिटाने का मौसम है,होली का त्यौहार ही ऐसा है,रंगो में डूब जाने का मौसम है।
होली पर शायरी 2022
होली जली है बुराई के रूप में, बचे है प्रह्लाद सच्चाई के रूप में, खुश रहे आप दुनिया में हमेशा , यही कामना करते है, होलिका दहन के रूप में। Click To Tweetहमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सब को मेरी तरफ से... हैप्पी होली Click To Tweetइस से पहले होली की शाम हो जाए,बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,भीड़ में शामिल हमारा नाम हो जाए,क्यों ना होली की अभी से राम राम हो जाए।
खुशियों से हो न कोई दुरी,रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,रंगो से भरे इस मौसम में,रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
Choti Holi Par Shayari – Holika Dahan Shayari in Hindi
अगर आप होलिका दहन पर शायरी, होलिका दहन पर शायरी हिंदी में, होलिका दहन पर शायरी इन हिंदी, होलिका दहन पर शायरी, होलिका दहन पर शायरी इन हिंदी, होलिका दहन पर शायरी हिंदी में, Holika Dahan par Shayari 2022, Holika Dahan par Shayari in hindi, Holika Dahan par Shayari hindi me, Holika Dahan par Shayari in hindi, Holika Dahan par shayari, Indian Army par status आदि ढूंढ रहे है तो यहां से प्राप्त कर सकते है |
Happy Holi Shayari In Hindi
मै भी बचू और तुम भी बचो, बुराइया छुए तो जल जाये, तुम भी मनाओ मै भी मनाऊ, आओ मिलकर होलिका दहन मनाये। Click To Tweetसभी रंगो का रास है होली, मन का उल्लास है होली, जीवन में खुशियाँ भर देती है होली, बस इसीलिए तो खास है होली। Click To Tweetखुदा करें हर साल चाँद बन कर आए,दिन का उजाला शान बन के आए,कभी न दूर हो आपके चेहरे से हँसी,ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
Holika Dahan Par Shayari in Hindi
Hey Lord Vishnu! Jis Tarah se aapne Bhakt Prahlad Ki Dusht Holika se raksha ki thi, usi prakar hey prabhu aap hame bhi aa ke bachao… Bhangwaan Vishnu apki sari manokamana puri kare .. happy Holika Dahan !!!!!!!!!!! Holika Dahan Par Shayari Click To TweetSabhi rango ka ras hai holi,man ka ullas hai holi,jiwan me khushiyan bhar deti hai holi,bas isiliye to khas hai holi.
Aaj mubarak kal mubarak,holi ka har ek pal mubarak,rang birangi holi me,hamara bhi ek rang mubarak.