विश्व हृदय दिवस पर स्लोगन 2018:- Happy World Heart Day Quotes in Hindi 2018 चूंकि दिल के पास दिमाग तो होता नहीं इसलिए आप अपने और अपनों के दिल का ख्याल प्रत्येक वर्ष 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस World Heart Day के रूप में मनाया जाता है। मानव जाति में Heart यानि दिल ही एक ऐसी चीज है. जो हमारे भावनाओं का खजाना है। यही से प्यार और घिर्ण का उत्पादन होता है। लेकिन अगर वैज्ञानिक भाषा में कहे तो दिल ही है. जो समस्त शरीर में रक्त का संचार करने के लिए मुख्य इकाई है. और हम जिंदा रहते हैं। लेकिन अफ़सोस कि इस दिल को आज के आधुनिक युग में कई रोगों ने अपना घर बना लिया है।
विश्व हृदय दिवस पर स्लोगन
Happy World Heart Day Quotes in Hindi 2018
प्रतिवर्ष 29 सितम्बर को पुरे विश्व भर में ‘विश्व ह्रदय दिवस’ मनाया जाता है.हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए दुनियाभर में हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि आज हार्ट पेशेंट उम्र दराज लोग ही नहीं बल्कि कम उम्र के बच्चे भी हो जाते हैं। विश्व हृदय दिवस मनाने की शुरूआत सन 2000 में की गई थी।
अगर आप विश्व हृदय दिवस पर स्लोगन 2018, Happy World Heart Day Quotes in Hindi 2018 विश्व हृदय दिवस पर स्पीच 2018, World Heart Day Quotes in Hindi 2018, विश्व हृदय दिवस पर स्पीच इन हिंदी, World Heart Fay Speech in Hindi, World Heart Day Par Essay in Hindi 2018, शिक्षक दिवस बधाई सन्देश – Teachers Day Wishes in Hindi, टीचर डे शायरी हिंदी 2018 – Best Happy Teachers Day Quotes and Shayari in Hindi, विश्व हृदय दिवस पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है|
एक टूटा दिल वास्तव में खतरनाक हो सकता है। एक प्रियजन की मौत की एक ब्रेक-अप या खबर रक्त प्रवाह में तनाव हार्मोन की रिहाई को सक्रिय करती है जो अस्थायी रूप से दिल को 'सदमे' देती है।Happy World Heart Day 2018 Click To Tweet एक अच्छी पहल और एक अच्छा दिल हमेशा ही दुर्जेय संयोजन है। ~ Nelson Mandela Click To Tweet जहाँ कहीं भी आप जाए, पूरे दिल से जाए। ~ Confucius Click To Tweet आपका समय सीमित है, इसलिए किसी और की जिंदगी जीने में समय व्यर्थ न करें। वैसे हठधर्मिता में न फँसे, जो अन्य लोगों के सोच का परिणाम के साथ जी रहे हैं। दूसरों के विचारों के शोर से अपने भीतर के आवाजों को न दबने दें। और सबसे महत्वपूर्ण, अपने दिल और… Click To TweetHappy World Heart Day Quotes in Hindi 2018
5 Comments