गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें:- अक्सर लोगो के मन में एक ख्याल जरूर आता है की हम लोग गड़तंत्र दिवस क्यों मनाते है और कैसे मनाया जाये, 26 जनवरी आने वाली है और सभी भारतीय इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है| इस दिन काफी सारे लोग गणतंत्र दिवस पर परेड देखते है, स्कूल में स्पीच बोलते है और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें | गणतंत्र दिवस पर शायरी, Republic Day Shayari in Hindi, inspirational quotes on republic day in hindi, Republic Day Shayari Download करके उसको सोशल मीडिया पर शेयर करते है.
शायरी लिखने वाला होता है शायर । हमारे देश के दुश्मनो को कर दो फायर।। Click To Tweet
गणतंत्र दिवस पर शायरी

तिरंगा लहरायेंगे भक्ति गीत गुनगूनायेंगे, वादा करो इसे देश को दुनिया का सबसे प्यारा और न्यारा देश बनायेंगे। Click To Tweet
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,
|| जय हिंद हैप्पी रिपब्लिक डे ||
मैं इसका हनुमान हूँ , ये देश मेरा राम है , छाती चीर के देख लो, अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है|| Click To Tweet
इंडियन होने पर करिये गर्व,
मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ||
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस् ली है,
गुलामी क्या है ये तो वे ही बता पायेंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।
देश भक्तो के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम.. कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे . भारतीय है हम… हैप्पी गणतंत्र दिवस|| Click To Tweet
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना||
|| गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ||
inspirational quotes on republic day

आज मैं आपसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूं,
हां वही अलफाज जो आप सुनना चाहते है,
हां वही तीन अलफाज जो आपके दिल को छु ले,
“हैप्पी रिपब्लिक डे 2019”
ह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वह हौसलें भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए… Click To Tweet
ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
||…Happy Republic Day 2019…||
Republic Day Shayari Hindi
ये नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा ने मेरा न इसका न उसका,
ये वतन है हम सब का बचा लो इसे।
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूँद गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे|| Click To Tweet
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता,
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नही होता||
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें – गणतंत्र दिवस पर शायरी

अगर आप Speech on International Girl Child Day in Hindi 2018, फौजी पर शायरी, Shayari on Fauji, सैनिक पर शायरी, Shayari on Sainik, सेना पर शायरी, Shayari on Sena, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें, गणतंत्र दिवस पर शायरी, Republic Day Shayari in Hindi, inspirational quotes on republic day in hindi, भारतीय सेना दिवस शायरी हिंदी में 2019, इंडियन आर्मी डे शायरी इन हिंदी, Indian Army Day Shayari in Hindi 2019, हैप्पी रिपब्लिक डे 2019, रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी, रिपब्लिक डे की शायरी, रिपब्लिक डे पर शायरी, गणतंत्र दिवस की शायरी, गणतंत्र दिवस पर शायरी, 26 जनवरी पर शायरी, 70वाँ गणतंत्र दिवस मुबारक शायरी, गणतंत्र दिवस बधाई सन्देश, शायरी, मैसेज, गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध, कविता आदि। Indian Army Day par kavita in Hindi, ए पी जे अब्दुल कलाम अनमोल कथन, A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है|
Republic Day Shayari in Hindi
नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का।
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे, दिलो मैं कालिस है, निकालो इसे, ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका, ये सब का वतन है, बचालो इसे। जय हिन्द, जय भारत। || वन्दे मातरम् || Click To Tweet
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए||
|| हैप्पी रिपब्लिक डे ||
inspirational quotes on republic day in hindi
आज मैं आपसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूं,
हां वही अलफाज जो आप सुनना चाहते है,
हां वही तीन अलफाज जो आपके दिल को छु ले,
“हैप्पी रिपब्लिक डे 2019”
अलग है भाषा धर्म जाट और प्रान्त, भेष, परिवेश… पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं || Click To Tweet
यूनान – ओ – मिस्र – ओ – रोमा सब मिट गए जहाँ से
अब तक मगर है बाकी नामों निशाँ हमारा ,
कुछ तो बात है की हस्ती मिटती नही हमारी ,
सदियों रहा है दुश्मन दौर ऐ जमां हमारा….
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||
Republic Day Shayari
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिन्दुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झूल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारण ये दिन आता है| वो माँ खुशनसीब होती है, बलिदान जिनके बच्चों का देश के काम आता है.. Happy Republic Day 2019….|| Click To Tweet
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है||
Bohot hi badiya Collection. Happy Republic Day