दीपावली की शुभकामनाएं: दीपावली दीपों का त्योंहार है, यह दिन अन्धकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है, क्योंकि इस दिन अयोध्यावासियों ने राजा राम के लौटने की ख़ुशी में घी के दिए जलाकर उस काली अमावस्या की रात को रौशनी से जगमग कर दिया था। इसीलिए दीपावली पर दिए जलाकर पटाखे चलाने की प्रथा चली आ रही है। इसी उपलक्ष्य में इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने मिलने वालो और रिश्तेदारों परिवार कोदीपावली की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश,Happy Diwali Message, Shayari, SMS And Shubhkamnaye,भेज सकते हो.
Happy Diwali Message 2018
पूजा की थाली, रसोई में पकवान, आंगन में दीया, खुशियां हो तमाम, हाथों में फुलझडि़यां, रोशन हो जहां, मुबारक हो आपको दिवाली मेरे यार!
श्री राम जी आपके दुखों का नाश करें, और आपके जीवन में सुख लाएं, रौशनी के दिए घर में खुशहाली लाएं, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ लक्ष्मी आये आपके द्वार, लेकर सुख समृद्धि की बहार, इस दीपावली पर माता लक्ष्मी करे, आपकी हर ख्वाहिश स्वीकार। हैप्पी दिवाली!!
अपने मन के मंदिर में उजाले भरकर देखें हम, सजा के दीप खुशियों के रौशनी कर के देखें हम, चलो, अब मिलजुलकर एकसाथ मुस्कुराएं हम, भूलकर शिकवे इस मन के.. दिवाली ख़ुशी से मनाएं हम।। Happy Diwali.
दीपावली की शुभकामनाएं 2018
दीपक के उजियारे से सब अंधेरे दूर हो जाएं दुआ तुम जो करो वो सारी मंजूर हो जाएं ये दिवाली तुम्हारे जीवन में लाएं इतनी खुशियां महकती रहे तुम्हारी और तुम्हारे अपनों की दुनिया दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई।
देवी महालक्ष्मी की कृपा से, आपके घर में हमेशा, उमंग आनंद और रौनक हो.. इस पावन मौके पर आप सब को, शुभ दीपावली।।
सुख सम्पदा आपके जीवन में आये, लक्ष्मी जी आपके घर में समाये, भूलकर भी आपके जीवन में, आगे एक दुःख न आये।। इसी कामना के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Happy Diwali Message, Shayari, SMS And Shubhkamnaye – दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश
दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश – Happy Diwali Message, Shayari, SMS And Shubhkamnaye
अगर आप दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश, Happy Diwali Message, Shayari, SMS And Shubhkamnaye, दीपावली पर स्टेटस इन हिंदी, दीपावली पर कोट्स इन हिंदी 2018, Happy Diwali Quotes in Hindi 2018, Happy Diwali status In Hindi, Happy Diwali Quotes In Hindi 2018, Happy Diwali in Hindi 2018, Happy Diwali in Hindi For facebook and whatsapp. Happy Diwali status In Hindi for facebook and whatsapp, Karwa Chauth Par Kavita in Hindi, दीपावली पर कविता, Happy Karwa Chauth Status in Hindi 2018, Happy Diwali status for whatsapp, धनतेरस पर कविता हिंदी में, Happy dhanteras Special Quotesin Hindi 2018, धनतेरस पर शायरी हिंदी में 2018, दीपावली शायरी पति पत्नी के लिए, दीपावली की फोटो, दीपावली पर शुभकामनाये 2018, दीपावली पर कविता 2018 इन हिंदी लैंग्वेज, ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है|
Happy Diwali Shayari
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली!
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश – Happy Diwali Message, Shayari, SMS And Shubhkamnaye
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश
दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली!
इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है दिल से हैप्पी दिवाली!
Happy Diwali Sms
साल भर भले ही पड़ोसन को अपनी शक्ल ना दिखाएं.. पर इस दीपावली में लड्डू, जलेबी खाने, आप उनके घर जरुर जाएं शुभ दीपावली!
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे, हर जि़ंदगी, जि़ंदगी मांगे आपसे, इतना उजाला हो आपके जीवन में, कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे हैप्पी दिवाली!
कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मीजी आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार दिवाली की शुभकामनाएं करें स्वीकार विश यू हैप्पी दिवाली!