गुरु नानक देव जी के अनमोल विचार हिंदी में, :- गुरु नानक साहब ने ही सिख धर्म की स्थापना किया था, गुरु नानक देव (Shree Guru Nanak Dev) का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब प्रान्त के तलवंडी ग्राम में हुआ था जो की वर्तमान में यह स्थान पाकिस्तान में है लेकिन कुछ मतो के अनुसार इनका जन्म हिन्दू कैलेंडर के कार्तिक महीने के पूर्णिमा को हुआ था जो की दीपावली के त्योहार के दिन 15 दिन बाद पड़ता है इसलिए सिख धर्म में इनके जन्मदिवस को “गुरु नानक जयंती” “प्रकाश पर्व” या “गुरु पर्व” के रूप में मनाया जाता है | आज इस पोस्ट Guru Nanak Dev Ji Quotes in Hindi 2019, गुरु नानक देव जी के अनमोल विचार हिंदी में 2019, के माध्यम से में आपके साथ गुरु नानक जयंती हिंदी में सन्देश और गुरु नानक जयंती स्लोगन और कोट्स शेयर कर रहा हु |
Guru Nanak Dev Ji Quotes in Hindi 2019

मात्र 5 साल की उम्र में गुरु नानक देव जी ने अपना पहला संदेश दिया था। गुरु नानक देव बचपन से ही आध्यात्मिक ज्ञान के प्रवर्तक थे उनका मानना था की यह संसार ईश्वर द्वारा बनाया गया है और हम सब ईश्वर के ही सन्तान है और ईश्वर का निवास हर किसी के नजदीक ही है जो हमे गलत सही का बोध कराते है. गुरुनानक देव जी ने समाज को एकता में बांधने पर कई संदेश दिए थे. गुरु नानक जयंती हिंदी संदेश, Guru Nanak Jayanti Shayari, Guru Nanak Jayanti Quotes.
सबसे पहले खुद की बुराइयों और गलत आदतों पर विजय पाने की कोशिश करनी चाहिए। Click To Tweetयह दुनिया सपने में रचे हुए एक ड्रामे के समान है - गुरु नानक देव Click To Tweetकभी भी किसी भी परिस्थिति में किसी का हक नही छिनना चाहिए | गुरु नानक जयंती की हार्दिक सुभकामनाएँ |
“गुरु नानक देव जी के सद्कर्म हमे सदा दिखाएँगे राह वाहे गुरु के ज्ञान से, सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे|| गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
गुरु नानक देव जी के अनमोल विचार 2019
भगवान पर वही विश्वास कर सकता है जिसे खुद पर विश्वास हो - गुरु नानक देव Guru Nanak Dev Click To Tweetवाहे गुरु का आशीष मिले सदाऐसी कामना है हमारीगुरु की कृपा से आएगीहर घर मे खुशहाली||हैप्पी गुरु नानक जयंती !!
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल…हैप्पी गुरु पूर्णिमा
Guru Nanak Dev Ji Quotes in Hindi
गुरु नानक जयंती के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम,मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जानागुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
दुनिया में कोई भी व्यक्ति इस भ्रम में न रहे की बिना गुरु के ज्ञान के भवसागर को पार पाया जा सकता है - गुरु नानक देव Click To Tweet
गुरु नानक देव जी के अनमोल विचार हिंदी में,
जरूरतमंदो की सहायता के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिेए। Click To Tweetअक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
*** हैप्पी गुरु नानक जयंती ***
Guru Nanak Dev Ji Quotes
गुरु नानक देव जी के अनमोल विचार
गुरु नानक देव जी के अनमोल विचार – Guru Nanak Dev Ji Quotes in Hindi
अगर आप Guru Nanak Jayanti Quotes, Guru Nanak Jayanti Quotes in Hindi, Guru Nanak Jayanti Quotes in Punjabi,Guru Nanak Jayanti Shayari, Guru nanak Jayanti SMS Messages, गुरु नानक जयंती हिंदी संदेश, गुरु नानक जयंती शुभकामना संदेश, Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi 2018, गुरु नानक जयंती पर स्लोगन इन हिंदी, गुरु नानक जयंती पर स्लोगन हिंदी में, गुरु नानक जयंती पर स्पीच इन हिंदी, गुरु नानक जयंती पर कोट्स इन हिंदी, गुरु नानक जयंती पर स्लोगन, Guru Nanak Jayanti par slogan in hindi, आदि ढूंढ रहे है | तो यह से आसानी से प्राप्त कर सकते है | साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ आसानी से शेयर व् साँझा भी कर सकते है |