बाल दिवस पर स्लोगन: बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर को भारत वर्ष में बड़े हर्सोल्लास के साथ बनाया जाता है | 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के उत्सव पर मनाया जाता है | उन्हें बच्चो से काफी लगाव था और इसी वजह से उनके जन्मदिन के दिन हम लोग बाल दिवस बनाते है | उनका कहना था की “हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में सिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है।” इस बालदिवस के उपलक्ष्य में आज में आपके सामने इस पोस्ट “बाल दिवस पर स्लोगन इन हिंदी – Bal Diwas par Slogan in Hindi” के माध्यम से बाल दिवस पर कुछ स्लोगन्स शेयर कर रहा हु | जिसे आप अपने मित्रो, विद्यार्थियों, अपने माता पिता और प्रियजनों के साथ आसानी से शेयर कर सजते है|
बाल दिवस पर स्लोगन इन हिंदी
बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि, सोचने के लिए नहीं बल्कि कैसे सोचें।
हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में सिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है।
हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है।
Bal Diwas par Slogan in Hindi
अगर आप बाल दिवस पर स्लोगन इन हिंदी, बाल दिवस पर स्लोगन हिंदी में, बाल दिवस पर स्पीच इन हिंदी, बाल दिवस पर कविता, बाल दिवस पर कोट्स इन हिंदी, बाल दिवस पर स्लोगन, बाल दिवस स्लोगन, Bal Diwas par slogan in hindi, bal diwas par slogan, Childresns day par slogan in hindi, childrens day slogan in hindi, Bal Diwas par Speech in hindi, Bal diwas par slogan for whatsapp आदि ढूंढ रहे है | तो यह से आसानी से प्राप्त कर सकते है | साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ आसानी से शेयर व् साँझा भी कर सकते है |
आइए हम इस दुनिया को छोटे बच्चों के लिए खुशी से रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने का प्रयास करें। बाल दिवस की शुभकामनाएं!
अपने बच्चे की पांच साल की उम्र तक उनके साथ प्यार से व्यवहार करें अगले पांच सालों के लिए, उन्हें डांटे और जब तक वह सोलह साल के हो उनसे एक दोस्त की तरह व्यवहार करें तो देखेंगे आपका बच्चा आपका सबसे अच्छा दोस्त बनेंगा।
चाचा का हैं जन्मदिवस सभी बच्चे आएँगी, चाचा जी को गुलाब फूल देकर सारा समां महकाएँगे! Happy Children’s Day
बाल दिवस पर स्लोगन इन हिंदी विद्यार्थियों के लिए
एक बचपन का ज़माना था, होता जब खुशियों का खज़ाना था,
चाहत होती चाँद को पाने की,
पर दिल तो रंगबिरंगी तितली का दिवाना था माँ की कहानी थी,
परियों का फ़साना था, बारिश में कागज़ की नाव थी,
हर मौसम सुहाना था हर खेल में साथी थे,
हर रिश्ता निभाना था,
गम की जुबान होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था!
जिनका मन होता है अविरल, कोई और नही वो है प्यारे बच्चे चंचल।
बच्चो की देखभाल इस प्रकार से की जानी चाहिये कि वह आने वाले समय में देश को और ज्यादे सशक्त बना सके।
Bal Diwas par Slogan for Teachers
Children are sensitive and innocent, they are the little angels of God and the future of mankind. Wishing children very best on this Children’s Day
The greatest gifts you can give your children are the roots of responsibility and the wings of independence. Happy Children’s Day!
Bal Diwas par Slogan in Hindi for Facebook
यदि हम बच्चो के भविष्य निर्माण का कार्य करेंगे तो हम राष्ट्र निर्माण का कार्य करेंगे।
बाल दिवस बच्चो का वह दिन है जब हमें बाल अधिकारो के विषय में और गंभीरता से सोचने के जरुरत है।
आओ मिलकर बाल दिवस मनाये, बाल अधिकारों के लिए आवाज उठायें
बाल दिवस मनायेंगे, बाल मजदूरी की समस्या को जड़ से मिटायेंगे।
Bal Diwas par Slogan in Hindi for Whatsapp
बाल मजदूरी लेने की ना करना तुम भूल, यह कार्य नही देश के मर्यादा और तरक्की के अनुकूल।
आओ मिलकर करे बाल अधिकारों का प्रचार, बाल दिवस के इस विशेष अवसर का करे विस्तार।
There can be no keener revelation of a society’s soul than the way in which it treats its children
Super